bloggggg

Home  |  Live  |  Science  |  Lifestyle  |  Entertainment  |  Broadcast  |  Games  |  eBooks  |  Astounds  |  Adbite  |  Cricbell  |  Cyber  |  Idea  |  Digital  |  Privacy  |  Publish  |  ePaper  |  Contact  .Subscribe.Subscribe.Subscribe.Subscribe.Subscribe.Subscribe.Subscribe.Subscribe.Subscribe
Subscribe

Monday, 21 December 2020

14 हजार करोड़ के गबन का मामला:आदर्श घाेटाले के 11 आरोपियों काे जयपुर जेल से गिरफ्तार कर लाई खांडा फलसा पुलिस


19 प्रकरणाें में 2 साल से थे वांछित 5 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही पुलिस देशभर में 14 हजार करोड़ रुपए का घोटाला करने वाली आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी से जुड़े 11 आरोपियों को खांडा फलसा पुलिस जयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर जोधपुर लाई है। इन सभी को रविवार को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया। खांडा फलसा थाने में सोसायटी के खिलाफ 19 प्रकरण दर्ज है, जो पिछले दो सालों से लंबित है। फिलहाल इन मामलों को लेकर सभी से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि चौहाबो सेक्टर-17 निवासी ललित कुमार व्यास ने सबसे पहले वर्ष 2019 में आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी के पदाधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद 18 और प्रकरण दर्ज किए गए। मामले में काफी लोगों को एसओजी ने गिरफ्तार कर जेल भिजवाया था। अब प्रकरणों की जांच के लिए पुलिस को आदेश जारी हुए है। इस पर 11 आरोपियों को जयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। इन्हें गिरफ्तार कर लाया गया सोसायटी से जुड़े सुनारवाड़ा सिरोही निवासी समीर पुत्र भरत मोदी, भरत पुत्र देवीचंद मोदी, देवनगरी सिरोही निवासी विवेक पुत्र प्रकाशचंद्र पुरोहित, मोदी लाइन सिरोही निवासी रोहित पुत्र वीरेंद्र मोदी, आदर्श नगर रोड सिरोही निवासी भरतदास पुत्र मानदास वैष्णव, वैशालीनगर जयपुर निवासी राजेश्वरसिंह पुत्र महावीरसिंह, भगत की कोठी जोधपुर निवासी वैष्णव पुत्र दिनेश कुमार लोढ़ा, सोसायटी के अध्यक्ष आदर्श नगर सिरोही निवासी ईश्वरसिंह सिंदल पुत्र रणजीतसिंह, वीरेंद्र पुत्र प्रकाशराज मोदी, बांद्रा मुंबई निवासी प्रियंका पत्नी वैभव मोदी और गोरा छपरा माउंटआबू निवासी ललिता पुरोहित पुत्री हिम्मतसिंह राजपुरोहित को जयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया।Source: https://www.bhaskar.com/