bloggggg

Home  |  Live  |  Science  |  Lifestyle  |  Entertainment  |  Broadcast  |  Games  |  eBooks  |  Astounds  |  Adbite  |  Cricbell  |  Cyber  |  Idea  |  Digital  |  Privacy  |  Publish  |  ePaper  |  Contact  .Subscribe.Subscribe.Subscribe.Subscribe.Subscribe.Subscribe.Subscribe.Subscribe.Subscribe
Subscribe

Monday, 21 December 2020

आदर्श क्रेडिट के एमडी राहुल और संरक्षक मुकेश माेदी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार


अंबामाता थाना पुलिस जयपुर जेल से लाई, सुखेर-सूरजपाेल में भी दर्ज हैं धाेखाधड़ी के केस आदर्श क्रेडिट काे-ऑपरेटिव साेसायटी के एमडी राहुल माेदी और संरक्षक मुकेश माेदी काे अंबामाता पुलिस ने जयपुर जेल से प्राेडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। पूछताछ कर शुक्रवार काे काेर्ट के आदेश पर दोनों को वापस जेल भेजा गया। इनके खिलाफ सुखेर और सूरजपाेल थाने में भी धाेखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं। अब दाेनाें थाना पुलिस भी प्राेडक्शन वारंट से पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर सकती है। अनुसंधान अधिकारी सुल्तान सिंह ने बताया कि 10 सितंबर 2019 काे ओमप्रकाश उपाध्याय, दया भटनागर और मंजू डांगी ने दाेनाें अभियुक्ताें के खिलाफ रिपाेर्ट दर्ज कराई थी। उन्हाेंने बताया था कि फतहपुरा स्थित आदर्श क्रेडिट काॅ-ओपरेटिव कार्यालय में निवेश कर एफडी कराई थी। एफडी परिपक्व की स्टेज पर थी ताे कार्यालय पहुंचे ताे बंद मिला। दाेनाें अभियुक्ताें ने 9.60 लाख रुपए की धाेखाधड़ी की। सुल्तान सिंह ने बताया कि रिपाेर्ट दर्ज हाेने के बाद अनुसंधान शुरु किया था। पता चला था कि एसओजी जयपुर ने दाेनाें अभियुक्ताें काे गिरफ्तार किया था। रिकाॅर्ड देखे ताे पता चला कि आदर्श क्रेडिट काॅ-ओपरेटिव साेसायटी का यूआईटी पुलिया स्थित एक्सिस बैंक में खाता है। कार्यालय में जाे भी एफडी के रूप में राशि जमा कराते थे ताे वह राशि एक्सिट बैंक के खाते में आती थी। इस राशि काे अहमदाबाद उस्मानपुरा स्थित हेड ऑफिस में राशि लाते थे और फिर अलग-अलग जगहाें पर जमीन खरीद निवेश करते थे। 15 राज्याें में वांटेड है दोनों दाेनाें अभियुक्त धाेखाधड़ी के मामलाें में 15 राज्याें में वांटेड है। इन्हाेंने कई जगहाें पर निवेश कर राशि नहीं लाैटाई और उस राशि का उपयाेग जमीनें खरीदने में किया। इनके खिलाफ सूरजपाेल और सुखेर थाने में भी मुकदमे दर्ज है। अंबामाता थाने में परिवादियाें की साझा रिपाेर्ट दर्ज की थी। Source: https://www.bhaskar.com/